नई दिल्ली : हालही में यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अभी तक ये परीक्षा दोबारा नहीं हो सकी है. यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में देरी, परीक्षा से पहले पेपर लीक होने जैसे मामले सियासी रंग ले चुके हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखाए हैं. लगातार किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे वरुण गांधी ने इस बार नौकरी और पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा है.
सांसद वरुण गांधी ने कहा की एक तो युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है. उपर से पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द हो रही है. वरुण गांधी ने ट्वीट किया, पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो.उन्होंने आगे कहा, रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?
यूपी में हाल ही में यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसे लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट किया था, यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनीतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार. क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनीतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी? इस मामले में छोटे-छोटे लोगों को गिरफ्तार करने की बजाय शिक्षा संस्थाओं के माफियाओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो इस शर्मनाक खेल के असली खिलाड़ी हैं.
अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर कहा है, यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. बीजेपी सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा.
बता दें कि यूपी में हालही में यूपी टीईटी का पेपर लीक होने से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अभी तक ये परीक्षा दोबारा नहीं हो सकी है. वहीं रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का इंतजार तो कैंडिडेट करीब 2.5 सालों से कर रहे हैं. इस परीक्षा के जरिए रेलवे में ग्रुप डी कैटेगरी के कुल 1.3 लाख पदों पर भर्ती की जानी है और इसके लिए करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है. बीते एक दिसंबर को उम्मीदवारों ने इस मामले को लेकर ट़्विटर पर हैश टैग अभियान भी चलाया और सरकार से पूछा कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कब होगी?